नागपुर। मुस्लिम भाइयों की (ईद उल अजा) बकरी ईद के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार दीनानाथ पडोले ने, मुस्लिम भाइयों को सुबह 8.30 बजे ठाकुर प्लाॅट के एक मिनारा मज्जिद पहुंचकर ईद की शुभकामनाये दी. वही ईद के अवसर पर छोटा ताजाबाग परिसर के मुस्लिम भाइयों को मिलकर बकरी ईद की शुभकामनाये दी तथा औलिया नगर, मोठा ताजाबाग व शाही मज्जिद के नागरिकों की समस्या जानी पहले जैसे ही सभी समस्या छुड़ाने में हमेशा तत्पर रहेंगे ऐसा पडोले इस दौरान कहा. इस परिसर पिने के पानी की बड़ी समस्या है वही स्वछता, गरीबो के लिए अस्पताल, इन सभी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे ऐसा पडोले ने कहा.
इस पदयात्रा के दौरान नगरसेवक राजुभाऊ नागुलवार, हेमंत गांधी, लतिफ बाबु, इसहाक मंसुरी, फैयाज खान, निसार शेख, असलम शेख, रहेमतुल्ला पठान, अशफाक ताजी, डाॅ.कुरेशी, डाॅ.शहजाद शौरी, गफ्फार ताजी, युसूफ उस्मान ताजी, शमशुद्यीन ताजी, सतीश चव्हान, नुतन रेवतकर, धमेन्द्र खमेले, एस.के.अली, प्रशांत वानखेडे, अली भाई, नारायण बोरीकर, सुखदेव वंजारी, विलास झिलपे, विशाल रोटकर, बबीता मेहर, वर्षा खरे, शेखर साल्फेकर, सुनील मेश्राम, छाया बालबुधे, शोभा साल्फेकर, निता खमेले, श्रद्वा शाहु, विनोद तलमले, किशोर तराले, विठठल डेगले, बंडु बोराडे, बंडू वाघ, सुनील ढोले, राजु फाले, नितिन चैधरी, जतिन मलकान प्रविण विघरे, शशीकांत दशमुखे आदि कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.