Published On : Wed, Oct 8th, 2014

नागपुर : खरबी-बहादुरा में वि.चंद्रशेखर बावनकुले की एतिहासीक रैली

Advertisement

MLA Bawankule
नागपुर।
कामठी विधानसभा क्षेत्र के नागपूर(ग्रा) के खरबी और बहादुरा सर्कल में विधायक चंद्रशेखर बावनकुले की एतिहासीक रैली निकाली गयी. इस रैली में विधायक चंद्रशेखर बावनकुले के साथ खरबी और बहादुरा जि.प.सर्कल की जि.प.सदस्य शुभांगी गायधने, जि.प.सदस्य विनोद पाटिल, भाजपा कामठी तालुकाध्यक्ष रमेशराव चिकटे, भाजपा नागपूर जिला उपाध्यक्ष अनिल निदान, नागपूर (ग्रा) भाजपा के अध्यक्ष रुपराव शिंगने, कामठी पं.स.सभापति अनिता चिकटे, भाजयुमो कामठी तालुका के विशाल चामट, अल्पसंख्याक आघाडी के एजाज घाणीवाला आदि नेता उपस्थित थे.

भाजपा युतीके अधिकृत उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने जिप पर सवार होकर गांव के साईबाबा नगर, मोहित नगर, राउत नगर, सुरभि नगर, नवनाथ नगर, लक्ष्मी नारायण नगर, शिक्षक कॉलनी, हिरन नगर आदि क्षेत्र का दौरा किया. इस विशाल रैली में वृद्ध, विद्यार्थी, महिला, युवा बड़ी संख्या में शामिल थे.

रैली को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, खरबी-बहादुरा, बिड़गांव रास्ता, खरबी गांव के अंतर्गत रोड, ड्रेनेज स्कीम, पिने के पानी की टंकी, ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए निधि, केंद्र और राज्य सरकार से लेकर आयेंगे इस स्थिति में काँग्रेस के बाहर के नेता और शिवसेना उम्मीदवार में छुपी युति हुई है जो वोटों की राजनीती करते है.

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गरीबों के हितों के लिए इनके पास कोई विजन नहीं. जातियों में झगड़े लगाकर राजनीती करते है. चुनाव के बाद गायब हो जाते है. काँग्रेस ने चुनाव में घोषनाये की लेकिन सिर्फ कागजों में ही सिमित रह गयी. मेरे पीछे जनशक्ति है. और वे धनशक्ती से वोंट खरीदते है. अपने व्यक्ति को पहचानकर कमल चिन्ह पर मतदान करे ऐसा बावनकुले ने नागरिकों से अनुरोध किया है.

इस दौरान रैली में रामकृष्ण वंजारी, दौलत मांडवकर, यदुनंदन बावनकुले, नानाभाऊ आकरे, दिलीप मुले, भैयाजी टाले, मेजर तागड़े, बहादुरा की सरपंचा प्रियंका रामटेके, उपसरपंच राजकुमार वंजारी, ग्रा.पं.सदस्य नरेंद्र नांदुरकर, दिलीप चापेकर, विशाल रामटेके वंजारी, गगीताताई पराते, मनीषा फुंडकर, माधुरी काले, माधुरी कांबले, अजय भाईक, सतीश यादव, रामु भूरे, बिड़गांव, मनोज कातुरे आदि के साथ करीब 7 हजार नागरिक शामिल थे.

Advertisement