कांग्रेस, शिवसेना कार्यकर्ताओं का भाजपा में प्रवेश
कामठी शहर को स्वच्छ, सुन्दर पर्यटन एवम रोजगार उपलब्ध करनेवाला शहर बनायेंगे
वि.बावनकुले को केबिनेट मंत्री बनायेंगे
कामठी (नागपुर)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कामठी – मौदा क्षेत्र के भाजपा, रिपब्लिकन एकता मंच एवं गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार चन्द्रशेखर बावनकुले के प्रचारार्थ आयोजित सभा मे यह प्रतिपादन किया कि, वे राज्य मे भाजपा की सरकार आते ही राज्य को दो महीने के भीतर पूर्णतः भारनियमन मुक्त करेंगे. सभा की शुरुवात भाजपा उम्मीदवार चन्द्रशेखर बावनकुले के सम्बोधन से हुई. उन्होंने अपनी पांच साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा समस्या सुलझाकर 55 करोड़ का निधि उपलब्ध करवाया. उन्होने यह भी कहा कि शहर में चल रहा अवैध कत्तलखाना बंद कर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाएंगे. 1200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले रिंगरोड का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. पूर्व राज्यमंत्री एवं रिपब्लिकन मंच की नेता एड. सुलेखा कुंभारे ने कहा की वे किसी भी तरह की शर्त न रखते हुए शहर के सर्वांगीण विकास में भाजपा का साथ देगी. कामठी शहर को पर्यटन स्थल बनाने के अपने मुख्य उद्देश को सफल करने के लिए भाजपा के उम्मीदवार चन्द्रशेखर बावनकुले को चुनाव में विजयी करने का आवाहन किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा मे यह प्रतिपादन किया कि, वे राज्य मे भाजपा की सरकार आते ही राज्य का दो महीने के भीतर पूर्णतः भारनियमन मुक्त करेंगे. उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी अपने हित लाभ के लिए जाती-धर्म पर आधारित राजनीती कर रही है, गरीब और गरीब हो रहा है और आमिर और ज्यादा आमिर हो रहा है. राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे है. पावरलूम बंद होने की वजह से कुशल मुस्लिम बंधू बेरोजगार हो चुके है. राज्य में भाजपा की सरकार आते ही चन्द्रशेखर बावनकुले को केबिनेट मंत्री बनाकर कामठी शहर में रस्ते, गडर लाइन, पानी, पाठशाला ईमारत एवं गंदगी संबधी समस्या सुलझाकर स्वच्छ सुन्दर पर्यटन शहर बनाने का आश्वासन देकर बावनकुले को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी करने का आवाहन किया. नितिन गडकरी की उपस्थिती में शिवसेना के कामराज हैदरीसाल, कांग्रेस के महेश कनोजिया, प्रमोद वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया. इस दौरान सभा मे नगराधयक्षा रिजवाना कुरैशी, युवराज शिंगने, अनिल, मोबिन पटेल, यादव, अजय कदम, मनीष बाजपेयी, अजय अग्रवाल, मंगेश यादव, अर्चना हिंगनवार, सुषमा सिडाम समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.