Published On : Wed, Oct 15th, 2014

नागपुर : जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में 61 प्रतिशत वोट

Advertisement

Voting
नागपुर।
पिछले महीने भर से भी अधिक समय से जारी राजनीतिक उठापटक और अटकलबाजियों का दौर आज ख़त्म हो गया. विदर्भ की 62 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण वोट डाले गए और मतदाताओं ने उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम को सौंप दिया. नागपुर जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अब सबकी नजरें नतीजों पर टिक गई हैं, जो 19 अक्तूबर को आएंगे.

मतदान की समाप्ति तक नागपुर जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में 61 फीसदी वोट डाले गए. उसी तरह यवतमाल जिले के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 66 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वर्धा जिले के 4 निर्वाचन क्षेत्रों में 70 फीसदी वोट पड़े. उधर, शाम 5 बजे भंडारा जिले के 3 निर्वाचन क्षेत्रों में 62.43 फीसदी वोट, गोंदिया जिले के 4 निर्वाचन क्षेत्रों में 65.24 प्रतिशत मतदान, गडचिरोली जिले के 3 निर्वाचन क्षेत्रों में 60 फीसदी वोट, चंद्रपुर जिले के 6 निर्वाचन क्षेत्रों में 57.77 फीसदी मतदान, बुलढाणा जिले के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 53.57 प्रतिशत वोट, अकोला जिले के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में 48.54 फीसदी मतदान, वाशिम जिले के 3 निर्वाचन क्षेत्रों में 51.76 फीसदी वोट पड़े, जबकि अमरावती जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 58.49 फीसदी वोटरों ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

नागपुर जिले में काटोल सबसे आगे
नागपुर जिले में सर्वाधिक 71 प्रतिशत मतदान काटोल में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 57 फीसदी मतदान दक्षिण नागपुर, मध्य नागपुर और पश्चिम नागपुर में हुआ. जिले में 66 प्रतिशत मतदान के साथ रामटेक दूसरे क्रमांक पर रहा. हिंगणा में 64 %, उमरेड में 63 %, सावनेर में 61 %, कामठी में 60 %, दक्षिण-पश्चिम नागपुर में 59 % और पूर्व नागपुर-उत्तर नागपुर में 58 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement