Advertisement
यवतमाल। पांढरकवडा के पुलिस उपअधिक्षक बी.एस. महाजन द्वारा एक व्यक्ति को पुलिस गाड़ी में ड़ालता देख पूरी भीड़ ने आक्रमण कर दिया. इस समय पत्थर बरसाए. उसमें का एक पत्थर महाजन के सिर पर लगने से 3 टाके पड़े. उन्हें यवतमाल के संजीवन अस्पताल में दाखिल किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस उपअधिक्षक बी.एस. महाजन ने बताया कि, शराब पिए हुए बंजारा समाज के कुछ लोग हल्ला मचाते देखने पर उन्हें मतदान केंद्र के प्रांगण से बाहर किया गया था. मगर वे फिर वापिस लौट आए और उन्होंने विवाद शुरू किया. जिससे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया था. उसको छूड़ाने के लिए यह हमला किया गया.

File Pic