बस स्टैंड परिसर में गंदगी का साम्राज्य, मच्छरों का आतंग
तलेगांव (वर्धा)। मच्छरों की वजह से संपूर्ण ग्रामीण और शहरी क्षेत्र संक्रामक बिमारियों के चपेट में आया है. सरकार ने मच्छरों पर नियंत्रण के लिए गांव-गांव में स्वच्छता अभियान शुरू किया है. लेकिन इसका कही भी परिणाम हुआ ऐसा दिख नहीं रहा. साथ ही इसे सरकार और आरोग्य विभाग भी गंभीरता से नहीं ले रहे है.
नालियाँ स्वच्छता, दवाईओं का छिड़काव जैसे कार्यों में भी लापरवाही देखी जा रही है. तलेगांव परिसर के आर्वी मार्ग पर बसस्टैंड के समीप होटल व्यापारी मुख्य मार्ग पर कचरा फेंक रहे है. प्लास्टिक और सड़ी चीजें फेंकी जा रही है. जिससें सुअरों तथा मक्खियों का आतंग है. इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. मच्छरों से निजात पाने के लिए ग्रामपंचायत की ओर से बार-बार दवाईं का छिड़कांव करना आवश्यक है, लेकिन पिछले कुछ माह से छिड़काव हुआ ही नहीं. मच्छरों की वजह से शाम के समय घरों में बैठना मुश्किल हो गया है. आरोग्य विभाग इस ओर ध्यान देकर तुरंत कोई कार्रवाई करे ऐसी मांग नागरिक कर रहे है.