तिवसा (अमरावती)। तिवसा तालुका के शिवणगांव-पिम्पल विहीर महामार्ग पर नांदगांव थाना अंतर्गत दो युवकों पर बीती रात राष्ट्रीय मार्ग पर लगातार दो बार गोलीबारी की घटना हुई. बुरी तरह घबराए युवकों की शिकायत के बाद 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. इस सम्बन्ध में मुंबई स्थित डोंबीवली निवासी रविन्द्र संभाजी जाधव (47) तथा रोहित लक्ष्मण परते (30), आशीष युवराजसिंग तोमर (30), परतवाड़ा, उमेश दत्तात्रय फिडुलकर (33) शेगांव को कारंजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिवासा के धीरज सुधाकर मूंदकर (24) व धनन्जय कराडे (25) दोनों एमएच-27, बीए 9047 हीरो होंडा पैशन प्रो पर अमरावती से तिवसा की ओर रात 11.30 के दरम्यान आ रहे थे. अचानक पिम्पल विहीर-शेगांव मार्ग पर स्विफ्ट कार क्र.एमएच-01 , बीबी 1990 पर सवार आरोपियों ने दुपहिए के सामने कार रोक कर पहले दो राउंड गोलियां दागीं. दुपहिया सवारों ने जब बचकर आगे निकल गए तो वे पुनः पीछे से गोलियां दागी. उसके बाद दुपहिया सवार वाहन वहीं छोड़ कर दूर भाग खड़े हुए. काफी देर बाद स्थिति को सामान्य देख तिवसा थाने पहुँच घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की नज़ाकत देख पीएसआई सिरसाट, एससी जुनघरे, एससी ठाकरे, राजेंद्र खराबे, पतिराम बेठे, पोको कुणाल काकड़े घटना स्थल पर तुरंत पहुँच मुआयना कर पूरी जानकारी लेकर कारंजा पुलिस को सूचित किया. कारंजा पुलिस नाकाबंदी कर उक्त कार सहित 4 आरोपियों को अलसुबह 4 बजे धर-दबोचा और आरोपियों को नांदगांव थाने को सौंप दिया.