कामठी (नागपुर)। राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस का स्थानीय ड्रैगन टेंपल स्थापना दिवस कार्यक्रम में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया.
उनके प्रथम नगरागमन पर जयस्तंभ चौक के समीप स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, नागरिकों एवं महिलाओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे प्रमुखता से उपस्थित थीं. इस दौरान विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने उनकी अगुआई कर पगडी पहनाई. महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर आरती उतारी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने ड्रैगन पैलेस तथा वहां स्थापित बुद्ध प्रतिमा का दर्शन किया.
इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, मल्लिकार्जुन रेड्डी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव पोतदार, नगराध्यक्ष रिजवान कुरैशी, अध्यक्ष राजीव सफेलकर, नगरसेवक अजय कदम, नियाज कुरैशी, रजनी लिगायत, मोरेश्वर पाटिल, अविनाश उकेश समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी उपस्थित थे.