तलाठी ने भेजी रिपोर्ट, किसान को मुआवजे की आस
वर्धा। राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के पिपरी (मेघे) में सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता द्वारा लापरवाही बरते जाने से बुधवार दोपहर में मौजा महाकाल परिसर स्थित 5 एकड़ में लगी कपास जलकर खाक हो गया. इससे करीब 5 लाख का नुक्सान हो गया. गत वर्ष भी इसी तरह की घटना होने पर किसानों ने एक लिखित आवेदन द्वारा वितरण कम्पनी का ध्याणाकर्षण किया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकटस्थ महाकाल परिसर में विजय माजरखेड़े ने 5 एकड़ में कपास लगाई थी. उसकी खेत में वितरण कम्पनी द्वारा दी गई कनेक्शन व खम्बे की ग्राउंडनिंग ठीक से नहीं की गई. पिछले वर्ष १ लाख का नुकसान हुआ था. उन्होंने बताया कि इस घटना की शिकायत सहायक अभियंता से किये जाने के बाद भी कोई भी इसकी सुध नहीं ली थी. अबकी बार फिर 5 एकड़ की फसल खाक हो गई है. अब महज़ लाइनमैन द्वारा खानापूर्ति करते हुए सहायक अभियंता ख़ामोशी अख्तियार किये हुए है. उधर तलाठी श्री लवणकर ने पंचनामा कर अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी है. किसान को मुआवजा मिलने की आस है. अब देखना है कि इस मामले में सेवाग्राम पुलिस की भूमिका क्या होगी, किसानों को बेसब्री से इसका इंतज़ार है?