पुलिस ने की रात की गस्त बंद, 25 हजार के माल पर हाथ साफ
सारखणी (नांदेड)। एक ही रात विविध वार्ड में चोरों दुकानो तथा घरों के ताले तोड़े. इसमें अमोल नायके के घर से 25 हजार के माल पर अज्ञात चोरो ने हाथ साफ़ कर लिया. यह घटना 9 नवंबर की मध्यरात्री की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने शिवम मेडिकल का शटर तोड़कर गल्ले से 500 रूपये उड़ाए, विलास राठोड के दुकान का शटर मोड़ने का प्रयास किया, भारत जायसवाल के किरायदार के घर का सामान फेंका, गजानन वाघाड़े के घर का ताला तोड़कर सामान अस्तव्यस्त कर चोरों ने आतंग मचाया. अभीतक घटनास्थल का पुलिस ने पंचनामा नहीं किया साथ ही काफी दिनों से पुलिस की रात की गस्त बंद है. जिससे ऐसी घटनाएं काफी बढ़ रही है ऐसा व्यापारियों का कहना है. इस वजह पुलिस के खिलाफ में नागरिकों ने रोष व्यक्त किया है. पुलिस की लापरवाही की वजह से कही लुटपाट, हफ्ता वसुली, धमकी जैसे मामले बढ़ रहे है. पुलिस की रात गस्त को पुनः शुरू कर व्यापारियों को दिलासा दे ऐसी मांग सारखणी के नागरिक कर रहे है.