इंडिका सहित 3 लाख 7 हजार 600 रु. का माल जप्त
सावनेर (नागपुर)। पुलिस निरीक्षक को अपराध शाखा द्वारा मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित तम्बाकूजन्य पदार्थों के लाये जाने की सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ व्यूह रच अवैध परिवहन सहित एक व्यक्ति व लाखों का माल जब्त कर लिया. बता दें कि सावनेर पुलिस द्वारा अवैध व्यवसायों पर शिकंजा कसने से अनेक अवैध व्यवसाइयों के भूमिगत हो जाने की खबर है. दो दिन पहले हेटी परिसर के कोलार नदी के पास अवैध रूप से चला रहे महुआ दारू भट्टी पर छापा मारकर 47 हजार का दारू व अन्य वस्तुएँ जप्त की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश से तम्बाकूजन्य पदार्थों की बड़ी खेप सावनेर पुलिस की हद से जाने की सूचना पुलिस निरीक्षक सपकाळ को मिलते ही व्यूह रच कर इंडिका क्र. एमएच 31 सीएन 3826 (2 लाख) सहित प्रतिबन्धित तम्बाकूजन्य पदार्थ (1 लाख 7 हज़ार 600 रु.) व एक आरोपी धीरज अंकुश वानखेड़े को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने कुल 3 लाख 7 हजार 600 रु. का माल जप्त किया है. इस कार्यवाही में पु.नि. शैलेश सपकाल, एएसआई डबरे, बलिराम बन्दुने, नितेश मेश्राम जाँच कर रहे हैं.