Published On : Thu, Nov 20th, 2014

यवतमाल : प्लायवूड की दुकान जलकर खाक

Advertisement


Fire in Playwood shop
यवतमाल।
स्थानीय आर्णी रोड़ पर स्थित परफेक्ट हार्डवेअर को कल रात 10.30 बजे के बाद लगी आग में पूरा दुकान जलकर खाक हो गया. जिसमें लगभग 5 लाख रुपए का माल होने की जानकारी है. मगर दुकान के अनुसार इससे भी ज्यादा की क्षति हुई है.  आग बुझाने के लिए यवतमाल नगर परिषद की दमकल ने पूरी कोशिश की मगर आग बुझाने के पहले ही सारा माल जलकर खाक हो गया था. आग कैसे लगी? इसका कारण पता नहीं चल पाया है. इस दुकान को लगकर अन्य दुकानें भी थी, मगर वे बच गई. घटना के समय बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर आग की भयानकता देख रहें थे. 4-5 घण्टे की मशक्कत के बाद इस आग काबू में लाया गया. यह दुकान प्रकाश मुंधडा की है.

Advertisement