Published On : Wed, Nov 26th, 2014

चिमूर : नीलगाय शिकार मामले में 1 और गिरफ्तार

Advertisement


13वां आरोपी से बंदूक व अन्य हथियार जब्त

Bison Hunting case
चिमूर (चंद्रपुर)।
चिमूर वन परिक्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर क्षेत्र में हुए नील गाय शिकार मामले में एक और नामदेव आत्राम नामक आरोपी पकड़ा गया है. उसके पास से एक बंदूक व अन्य शिकार में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई है. इस संबंध में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागभीड़ तालुका के गिरगांव निवासी नामदेव तुकाराम आत्राम ने किसन श्रीरामे को 6 महीने पूर्व 2 हजार में बंदूक बेची थी. नील गाय शिकार मामले में किसन श्रीराम ने उक्त बंदूक का इस्तेमाल किया था. इसी आधार पर नामदेव के निवास पर वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक एस.बी. पंधरे के नेतृत्व में छापा मारा गया. इस छापे में घर से एक बंदूक, विविध प्रकार के तारों के फंदे, शीशे, बारूद, बंदूक की गोलियां जब्त की गईं. नामदेव आत्राम एक वन तस्कर होने से उसके खिलाफ वन अधिनियमों के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब तक शिकार प्रकरण में नामदेव सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में श्री पंधरे ने और आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना व्यक्त की है. यह कार्यवाही सहायक वन संरक्षक पंधरे, मेश्राम, वनपरिक्षेत्राधिकारी चौधरी, हुमने व अन्य वनकर्मियों ने की है.

Advertisement
Wenesday Rate
Wed 25 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,300/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement