- आ सकता है ऐसे प्रलोभनभरा फोन तो हो जाएं सावधान
- किसी भी लालच में न आने की पुलिस निरीक्षक ने की अपील
सावनेर। मोबाइल पर लाखों रुपए की लाटरी लगने का झाँसा देकर किसी बैंक के खाते में अथवा किसी नामी बैंक के खाते में हजारों रुपये जमा कर पुरस्कार का लालच देकर पैसे ऐंठने की घटनाएं रोजमर्रा बढ़ रही हैं, इससे सावधान होकर साहिल ने समझदारी दिखाई और वह बच गया. आम लोगों से अपील है कि वे ऐसे किसी भी फोन के आते ही सावधान हो जाएं और सीधे पुलिस को खबर करें. यह अपील पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल ने की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावनेर के छात्र साहिल गणपत ढवले को बारंबार 923074679009 मोबाइल नंबर से उसके 9766357831 पर फोन आते रहे. उठाने पर कहा गया कि हम दिल्ली से जसपाल सिंह बोल रहे हैं, तुम्हारे मोबाइल को 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है. आप अपना बैंक खाता क्र. व ईमेल आयडी हमें भेजें. इसके बाद साहिल ने जानकारी उपलब्ध करा दी. उसके बाद 923034060671 व 923074176998 पर सम्पर्क कर उक्त जसपाल ने साहिल के ईमेल पर 25 लाख रुपये का एक्सेस बैंक के यूटीआई 800000087 क्रमांक का चेक व बैंक ऑफ इंडिया खाता क्र. 871710110012218 साहिल गणपत ढवले के नाम पर मेल कर कहा कि उक्त चेक का पेमेंट लेने से पहले तुम्हें 18 हजार रुपये बतौर सिक्यूरिटी डिपोजिट हमारे बताए खाते में डालने के बाद आपके उक्त चेक की रकम रिलीज कर दी जाएगी. तत्काल इसकी सारी जानकारी साहिल ने पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल को दे दी. और वह उसके जाल में फंसने से बच गया.
सपकाल ने ऐसी घटनाओं से सावधान रहने की नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इसमें लोगों को 5 रुपये भी नहीं मिलते उलट लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं. इस प्रकार के प्रलोभन भरे फोन कॉल्स से सतर्क रहना ही समझदारी है. इसलिए ऐसे किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल्स आये तो तुरंत सतर्क हो जाएं और सीधे पुलिस को जानकारी मुहैया कराएं, ताकि आपको दुविधा से बचाया जा सके.