Advertisement
पवनी (भंडारा)। राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व कृषिमंत्री शरद पवार के जन्मदिन पर ग्रामीण रुग्णालय पवनी में फल वितरित किए गए.
पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के जन्मदिन पर पवनी ग्रामीण अस्पताल के मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान प्रत्येक मरीज को केले, बिस्किट बांटे गए तथा मरीजों के स्वास्थ के बारे में पुछा गया. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी काँग्रेस के तालुका अध्यक्ष लोमेश वैद्य, कार्याध्यक्ष शैलेश मयुर, शहर अध्यक्ष विजय ठक्कर, अनिल धकाते, दिनेश गजभिये, रामु गजले, महिला तालुकाध्यक्ष सुनंदा मुंडले, न.प.सदस्य सुरेखा जनबंधु, युवक रांका ता. अध्यक्ष शरद काटेखाय, मोरेश्वर बालबुधे, विवेक करादे, सुरेश सावरबांधे, डॉ. विक्रम राखडे, यादव भोगे आदि की उपस्थित में शरद पवार का जन्मदिन मनाया गया.