घाटंजी (यवतमाल)। 10 से 11 दिसंबर की रात में एक 45 वर्षीय महिला पर दो युवकों ने बारी-बारी कुकर्म किया. इन दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 10 दिसंबर की रात 10 बजे से 11 के सुबह 6 बजे तक यह कुकर्म होता रहा. घटना की शिकायत रात 7 बजे की. घटना के समय पिडिता यवतमाल जाने के लिए बसस्टैंड पर खडी थी. तब इन आरोपीयो ने मारोती व्हॅन नंबर एमएच 22/ 2881 मे बैठाकर यवतमाल छोड़ देते है ऐसा बोलकर का होबा टेकडी ले गए. और वहा पर बारी-बारी बलात्कार किया. बाद में उसे यवतमाल के सरकारी महिला अस्पताल ले गए. वहा एक टीन के शेड मे ले जाकर फिर से बलात्कार किया. इस समय चिल्लाने की कोशिश करने पर मुह दबाकर रखा गया. अगर किसी को इसकी जानकारी दी तो जानसे मारने की धमकी दी. इन दोनो युवकों ने इस महिला को मारोती व्हॅन में बैठाकर घाटंजी से 3 कि.मी. पर दुर का होबा टेकडी पर ले जाकर बारीबारी से बलात्कार किया. सुबह इस घटना की शिकायत इस महिला ने वहा से कैसे तैसे निकलकर की. पकडे गए आरोपियों में गोपाल दादाराव सुकटे (38) खापरी निवासी और अशोक साहेबराव निल (32) दारव्हा रोड़ यवतमाल निवासी का समावेश है. इन दोनो के खिलाफ पुलिस ने भादंवि की धारा 373ड, 506, 34 में गुनाह दर्ज किया है.