चंद्रपुर । जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था, चंद्रपुर की लेखापाल गीता पौनीकर को एन्टीकरप्शन ब्यूरों ने १५०० रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वही एसीबी की टीम ने सोमवार को तलोधी के पटवारी परसराम मारोती कन्नाके पर १००० हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में कार्रवाई की थी.
शिकायतकर्ता सरकारी कार्यालय कॉलेज व स्कूलों को विविध प्रकार के स्टेशनरी उपलब्ध कराता है. उसने लगभग चार वर्ष पूर्व जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था बाबूपेठ, चंद्रपुर में प्रिन्टीग, स्टेशनरी साहित्य की आपूर्ति की थी. जिसका बिल अब तक प्रलंबित था. जिसमें से २५ हजार ५४२ रुपए का बिल मंजूर होने पर संस्था की लेखापाल श्रीमती पौनीकर ने फोन से उसे बिल पास होने की जानकारी देते हुए चेके देने के लिए २ हजार रुपए की मांग की. शिकायतकर्ता द्वारा विरोध करने पर लेखापाल चेक न देने पर अड गई. इस वजह शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत के आधार एसीबी के अधिकारियों ने संस्था परिसर में पौनीकर को १५०० रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.