संतरा नगरी के फिल्म प्रशंसकों ने शुक्रवार को शहर के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई ताजा फिल्म ‘तेवर’ का लुत्फ उठाया. बोनी कपूर की इस फिल्म में उन्हीं के बेटे अर्जुन कपूर अपनी हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा के साथ मिलकर मनोज वाजपेयी को अपने तेवर दिखा रहे हैं.
लेकिन ये तेवर नागपुर के मिजाज में कितने फिट रहे हैं, यह देखने के लिए नागपुर टुडे की टीम दर्शकों की राय जानने के लिए सिनेमा घरों के बाहर पहुंची जहां से फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने अपनी बेबाक राय रखी.
जानिए इस फिल्म पर कैसे हैं नागपुर के सिने प्रेमियों के तेवर… देखें लाइव वीडियो.