Advertisement
भद्रावती घोडपेठ महामार्ग की घटना
भद्रावती (चंद्रपुर)। भद्रावती-घोडपेठ मार्ग के कर्मवीर विद्यालय के समीप महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस को हायवा ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बस के यात्री, ट्रकचालक और बसचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों घोडपेठ ग्रामीण रुग्णालय में भर्ती किया गया यह घटना शनिवार 17 जनवरी को शाम 5:30 बजे के करीब घटी. फोरलेन सड़क के काम में उदासीनता के कारण दुर्घटना होने का आरोप नागरिकों लगाया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के दौरान बस क्र. एम. एच. 40- 8433 चपराला से भद्रावती जा रही थी. इसी दौरान भद्रावती से चंद्रपुर की ओर जा रहे चड्ढा कंपनीचा हायवा ट्रक क्र. एम.एच. 34 ए.बी.- 1611 ने घोडपेठ के कर्मवीर विद्यालय समीप ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे बस डिवाईडर पर चढ गयी. इस घटना में बस के यात्री जख्मी हो गए है.