कन्हान। कन्हान-पिपरी नगर परिषद के लिए रविवार 18 जनवरी को हुए चुनाव का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया गया. कन्हान नगर परिषद के 4 प्रभाग के 17 सीटों के लिए 95 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे तथा कन्हान नगर परिषद के 20275 मतदारों में से 13385 मतदारों ने अपने मतदान किया. इस परिणाम में 17 उम्मीदवारों में से भाजपा पक्ष के 11, शिवसेना 3, कॉंग्रेस 2, और 1 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. जिससे कन्हान-पिपरी नगर परिषद में पहली बार हुए चुनाव में भाजपा का कमल खिल उठा है.
प्रभाग क्र – 1
प्रभाग क्र – 1 में 4 सीटों के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. “अ” गट के अनुसूचित जाती महिला के लिए खड़े 4 उम्मीदवारों में से भाजपा की अनिता सिद्धार्थ पाटिल ने 1311 मत लेकर कांग्रेस की आशा प्रकाश बागडे को 645 मतों से हराया. “ब” गट के अनुसूचित जाती के लिए चुनाव मैदान में 9 उम्मीदवारों में से कांग्रेस के नरेश कचरूजी बर्वे ने 810 मत लेकर भाजपा के समशेर इंदल पुरवले को 191 मतों से हराया. वहीं “क” गट के ओ.बी.सी. महिला के लिए आरिक्षित जगह के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उसमें से भाजपा की सुषमा संजय चोपकर ने 1156 मत लेकर कांग्रेस की प्रमिला गणेश मते को 509 मतों से हराया. तथा “ड” गट के सर्वसाधारण 10 उम्मीदवारों में से निर्दलीय उम्मीदवार गेंदलाल बबनराव काठोके को 647 मत मिले उन्होंने भाजपा के चिंतामन बाबुराव खवले को सिर्फ 15 मतों से हराया.
प्रभाग क्र – 2
प्रभाग क्र – 2 में 4 सीटों के लिए 27 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में थे. “अ” गट के अनुसूचित जाती के लिए खड़े 8 उम्मीदवारों में से भाजपा के शंकर चिंतामन चहांदे (पुर्व सभापती) ने 788 मत लेकर बी.एस.पी पक्ष के प्रेम प्यारेलाल रोडेकर को 82 मतों से हराया. “ब” गट के ओ.बी.सी. महिला के लिए चुनाव मैदान में 5 उम्मीदवारों में से शिवसेना की वैशाली डोणकर ने 866 मत लेकर भाजपा की अर्चना दिपक ढोबले को 115 मतों से हराया. “क” गट के सर्वसाधारण महिला के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उसमें से भाजपा की लक्ष्मी सुनील लाडेकर ने 847 मत लिए और इंदिरा कांग्रेस की दिपावली ज्ञानेश्वर मेश्राम को 84 मतों से हराया. तथा “ड” गट के सर्वसाधारण 9 उम्मीदवारों में से इंदिरा कांग्रेस उम्मीदवार राजेश डोकवडी यादव को 1100 मत मिले और भाजपा के मनीष रामभाऊ वैद्य को 435 मतों से हराया.
प्रभाग क्र – 3
प्रभाग क्र – 3 में 4 सीटों के लिए 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. “अ” गट के अनुसूचित जाती महिला के लिए खड़े 3 उम्मीदवारों में से भाजपा की संगीता उपासराव खोब्रागड़े ने सबसे ज्यादा 1723 मत लेकर कांग्रेस की रीना गणेश माहुरे को 932 मतों से हराया. “ब” गट के अनुसूचित जमाती महिला के लिए चुनाव मैदान में 2 उम्मीदवारों में से भाजपा की राखी संदीप पराते ने 1719 मत लेकर शिवसेना की भुमिता गोड़बाजी परतेकी को 37 मतों से हराया. “क” गट के ओ.बी.सी. जनरल के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उसमें से भाजपा के मनोज निलकंठ कुरडकर ने 1247 मत लिए और शिवसेना के प्रशांत बाजीराव मसार को 34 मतों से हराया. तथा “ड” गट के सर्वसाधारण जगह के लिए 9 उम्मीदवारों में से भाजपा उम्मीदवार मनोहर नारायण पाठक को 1522 मत मिले और शिवसेना के उपजिला प्रमुख वर्धराज बलराज पिल्ले को 413 मतों से हराया.
प्रभाग क्र – 4
प्रभाग क्र – 4 में 5 सीटों के लिए 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. “अ” गट के अनुसूचित जाती की महिला के लिए खड़े 4 उम्मीदवारों में से भाजपा की नितु रमेश गजभिये ने 1320 मत लेकर शिवसेना की पंचशिला प्रह्लाद रंगारी को 183 मतों से हराया. “ब” गट के अनुसूचित जाती के लिए चुनाव मैदान में 6 उम्मीदवारों में से भाजपा के अजय राजाराम लोंढे ने 1156 मत लेकर शिवसेना के डायनल आनंदराव शेंडे को 88 मतों से हराया. वहीं “क” गट के ओ.बी.सी. महिला के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उसमें से शिवसेना की करुणा अनिल आष्टानकर ने 1333 मत लिए और भाजपा की गौरी आनंदराव कनपटे को 235 मतों से हराया. तथा “ड” गट के ओ.बी.सी. की जगह के लिए 5 उम्मीदवारों में से शिवसेना उम्मीदवार गणेश युवराज भोंगाडे को 1066 मत मिले और भाजपा के सचिन माधवराव घोड़मारे को सिर्फ 36 मतों से हराया. “इ” गट के सर्वसाधारण महिला के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उसमें से भाजपा की आशा सनोज पनीकर ने 1126 मत लिए और शिवसेना की गीता खुशालसिंग बैस को 142 मतों से हराया.