संवाददाता / आकाश खंडाते
देवली (वर्धा)। देवली के नायब तहसीलदार सुभाष यादव ने कल रात 11:30 बजे स्थानीय पेट्रोल पंप पर छापा मरकर एक पेट्रोल टैंकर पकड़ा. इस टैंकर में पेट्रोल के साथ इथेनाल मिला हुआ पाया गया. साईकृपा पेट्रोल पंप का संचालक किशोर डोडानी बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नायब तहसीलदार सुभाष यादव को मिलावटी पेट्रोल टैंकर के बारें गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर यादव ने अपने दल के साथ साईकृपा पेट्रोल पंप पर पहुंचकर टैंकर को पकड़ा जिसमें 10 प्रतिशत इथेनाल मिला हुआ पाया गया. तहसीलदार ने आगे की जाँच के लिए पेट्रोल का सैंपल नागपुर स्थित प्रयोग शाला में भेज दिया है.
यह कार्रवाई नायब तहसीलदार सुभाष यादव, देवली के तलाठी शरद तीमहासे तथा आपूर्ति निरीक्षक एम.एन. मानवगडे के दल ने की.
गौरतलब है कि मिलावटी पेट्रोल के बारें में कई बार शिकायते की गयी है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही की गयी. मिलावटी पेट्रोल से वाहन ख़राब हो रहे हो. कई वाहन आधे रास्ते में बंद हो जाते इससे वाहनो को पैदल गराज में लेके जाना पड़ता है. जिससे वाहनचालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पेट्रोल में इथेनाल मिलाकर लाखो की हेरा फेरी की जा रही ऐसा आरोप किया जा रहा है.