Published On : Fri, Jan 30th, 2015

मौदा : “उपाय” द्वारा आंतर खेल महोत्सव का आयोजन

Advertisement


मौदा (नागपुर)।
मौदा के युवां अभियंताओं की सामाजिक संघटना “उपाय” द्वारा आंतर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. यह संस्था विगत 5 वर्षों से मौदा तालुका में शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का कार्य करती है. बौद्धिक विकास सहित शारीरिक विकास को गति देने के लिए खो-खो, कबड्डी, लंगडी, रिले-रनिंग आदि खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. इसमें रहाडी, कुम्भारी, माथनी, मौदा और नागपुर के उपाय संस्था की छात्राओं ने हिस्सा लिया.

स्पर्धा में कुम्भारी केंद्र ने प्रथम तथा रहाडी केंद्र दूसरे क्रमांक पर था. माथनी और मौदा क्रमशः तिसरे तथा चौथे स्थान पर थे. विजेता संघ को के. पाण्डे, एस.पी. हंबरडे, बि.शाहु, व्ही. गोपालराव के हांतो बक्षीष दिए गए. महोत्सव की सफलता के लिए यशपाल, श्वेता, होमेश्वरी, अल्का, ज्ञानेश्वर, निशांत सर, आदित्य, रोशन, शंकर आदि ने प्रयास किया. इस सहकार्य के लिए माथनी ग्रामवासियों ने आभार माना.

Upaay Sports Festival in Mauda

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement