अहेरी (गड़चिरोली)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत नागेपल्ली में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा भवन का भूमिपूजन अहेरी पंचायत समिति की सभापती रवती गावले के हांथों हुआ.
कार्यक्रम के दौरान संवर्ग विकास अधिकारी सुभाष चांदेकर, नागेपल्ली के सरपंच दिवाकर मडावी विस्तार अधिकारी एम.के. कालबांधे, ग्राम पंचायत सदस्य मलरेड्डी, औतुरवार, प्रकाश चुनारकर आदि उपस्थित थे. यह निर्माण कार्य 20,09,769 रूपये की लागत से किया जायेगा. अंकुराल और धुसल का इस कार्य में समावेश है. पंचायत समिती अहेरी अंतर्गत पहली बार इस कार्य की शुरुवात की गई है. नागापल्ली ग्रामपंचायत के कार्य के लिए सभापती रवती गावले ग्रामपंचायत ने तारीफ की है.