भद्रावती (चंद्रपुर)। वरोरा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पं.स. सदस्य अविनाश ढेंगले, मनसे के नगर परिषद निर्माण सभापती दर्शना सोयाम, भाजपा की महिला और बाल कल्याण सभापती उज्वला बोढे (महाजन), नगर सेवक राजू महाजन ने शिवसेना के एक सत्कार समारोह में राज्य के गृहनिर्माण, उच्च और तंत्र शिक्षण राज्यमंत्री मा.ना. रविन्द्रजी वायकर की उपस्थिती में शिवसेना में प्रवेश लिया. इससे राजकीय पार्टियों में हडकम्प मच गया है.
भद्रावती तालुका के चंदनखेडा में 30 जनवरी को लिए गए वरोरा भद्रावती निर्वाचित क्षेत्र के विधायक बालूभाऊ धानोरकर का सत्कार और पेढेतुला कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के पं.स. सदस्य अविनाश ढेंगले, मनसे नगरसेविका तथा निर्माण सभापती दर्शना सोयाम, भाजपा नगर सेविका तथा महिला और बालकल्याण सभापती उज्वला बोढे (महाजन), नगर सेवक राजू महाजन ने नामदार रविन्द्रजी वायकर, विधायक बालूभाऊ धानोरकर की उपस्थिती में शिवसेना में प्रवेश लिया. विद्यमान सदस्यों ने और सभापती ने पार्टी को छोडकर शिवसेना में प्रवेश लिया जिससे राजकीय पार्टियों में हडकम्प मच गया है तथा अनेक राजकीय नेताओं ने शिवसेना में प्रवेश करने जानकारी है.