भाजपा बनी गांधी की अनुयायी
यवतमाल। विदर्भ में सहकार पूरी तरह फेल हो गई है. चक्कर मार-मार के किसान परेशान हो गए है. इसलिए बिना सहकार तत्व पर खुद के बल पर 4-5 लोगों का ग्रुप बनाकर परियोजना बनाए और उसे सफल करें, ऐसे विचार पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे ने व्यक्त किए. वे बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में यवतमाल में बोल रहें थे. उन्होंने कहा कि, रिसेेंट में भाजपा महात्मा गांधी की अनुयायी बन गई है. ऐसी कई बातें सामने आ रही है.उन्होंने कहा कि, विशेष बात के तौर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस विदर्भ के बांध पूरे करने के लिए प्राथमिकता दें, क्योंकि नियम के अनुसार 70 फिसदी जिन बांधों का काम पूरा हुआ है. उसी का काम युती सरकार करनेवाली है. मगर विदर्भ में ऐसा एक भी बांध नहीं है. इसलिए विशेष तौर पर विदर्भ के बांध पूरे करें, जिसमें बुलडाणा का जीगाव, यवतमाल का लोअर पैनगंगा शामिल है.
उसी प्रकार नया भूसंपादन कानून जो बनाया गया है, वह किसान विरोधी है. क्योंकि सरकार बिना कोई मंजूरी लिए किसी भी किसान की जमीन किसी भी दाम पर खरीद सकती है. उसमें पुराने कानून के अनुसार कोई सुविधा नहीं मिलेंगी. उसी प्रकार जिन किसानों के पास 2 एकड़ से ज्यादा खेती है, ऐसे किसानों को सिर्फ एक हेक्टेयर तक सहायता राशि दी जाएंगी. जबकि उन्हें 2 हेक्टेयर के पैसे मिलने चाहिए. यह किसानों पर सरासर अन्याय है. जिसके खिलाफ कांग्रेस रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेंगी.किसानों ने खेती का मुर्गी पालन, बकरी पालन व्यवसाय करना चाहिए, ऐसा भी बताया.