Advertisement
देशभक्ति के गीत व पटाखों की आतिशबाजी में दिल्ली की जीत का आनंद
भद्रावती (चंद्रपुर)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न यहां के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से मनाया. इस दौरान डी.जे. के देशभक्ति के गीतों पर कार्यकर्ताओं ने ठुमके लगाये साथ ही पटाखों की आतिशबाजी की. उसके बाद पटाखों का कचरा कार्यकर्ताओं ने स्वतः झाड़ू से साफ़ कर स्वच्छता का संदेश दिया.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक मयुर पुण्यप्रेड्डीवार, प्रा. रविकांत वराकर, सचिन वाढई, श्याम अवसरमोल, प्रा जयवंत काकड़े, नितिन खरवड़े, सुहास वाढई, इमरान पठान, योगेश मत्ते, संदीप जिवने आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.