Advertisement
भद्रावती (चंद्रपुर)। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कवासे की ग्रामीण अस्पताल भद्रावती में रुग्ण कल्याण समिति अंतर्गत सहमतों से चयन किया गया. स्थानिय ग्रामीण अस्पताल में रुग्ण कल्याण समिति अंतर्गत नियामक मंडल की सभा हाल ही में संपन्न हुई है. इस सभा में वैद्यकीय अधिक्षक डा. राहुल साल्वे, पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी मानकर, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा. रामटेके, तहसिलदार सचिन कुमावत, मुख्याधिकारी डा. विजय इंगोले, स्वास्थ अधिकारी डा. चरपे, बाल विकास अधिकारी, शालेय स्वास्थ पथक के डा. सचिन भगत, डा. राहुल सालवे की उपस्थिति थी. इस दौरान नितिन कवासे का शहर के सामाजिक जिम्मेदारी और विविध समाजकार्य का सहभाग देख कर चयन हुआ.
नितिन कवासे का रुग्ण कल्याण समिति में चयन होने से सब तरफ आनंद व्यक्त किया जा रहा है और विविध स्तर से शुभकामनायें मिल रही है.