Advertisement
बडनेरा (अमरावती)। नैशनल हाइवे पर कोडेश्वर पेट्रोल पंप के पास बुधवार की दोपहर कार (एमएच 30 बी 1415) पलट जाने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गये. मृतक एजाज अहमद नुर अहमद (44) है, जबकि घायल अशमा परवीन इरशाद रहमान, जिकरा परवीन, इरफान उर्फ रहमान खा व एक छोटा बच्चा है. सभी नागपुर से कार में सवार होकर अकोला की ओर जा रहे थे, तभी कोडेश्वर के पास कार के टायर का सोल निकल जाने से नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे कार पलट गई. सूचना पर बडनेरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भरती किया.