Advertisement
दो दिन से था लापता
अमरावती। दो दिन से लापता सरस्वती नगर के मणीपुरी ले आउट निवासी पंकज महादेव पखाले (31) की लाश गुरुवार को सार्वजनिक कुएं में मिली. 17 फरवरी को पंकज अचानक कहीं चला गया था, जिसकी परिजनों ने तलाश की, कहीं पता ना लगने से आखिरकार गाडग़े नगर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दी. गुरुवार की दोपहर 3 बजे मणीपुरी ले आउट के सार्वजनिक कुए में एक लाश दिखाई दी. सूचना पर गाडग़े नगर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने दमकल कर्मियों के माध्यम से लाश को बाहर निकाला. मृतक की पहचान पंकज के रुप में हुई. उसने आत्महत्या की या फिर वह कुए में गिर गया, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.
File pic