Published On : Tue, Feb 24th, 2015

उमरखेड़ : गाडगेबाबा के विचार विद्यार्थी ग्रहण करे – प्रा. डा. माधव कदम

Advertisement

 

Representational Pic

Representational Pic

उमरखेड़। समाज के विकास और उन्नती के लिए विद्यार्थियों ने गाडगेबाबा के विचार ग्रहण करने चाहिए ऐसा प्रतिपादन प्रा.डा. माधव कदम ने किया. वे राष्ट्रीय सेवा योजना आयोजित संत गाडगेबाबा जयंती के उपलक्ष कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर प्रा. दिपक आऱाख थे. मंच पर शारीरिक शिक्षण और संचालक डा. भास्कर सावरकर, प्रा. डा. वैभव ठाकरे उपस्थित थे.

सबसे पहले संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पुजन मान्यवरों के हांथों किया गया. मान्यवरों के स्वागत के बाद दिव्या कालबांडे ने स्वागत गीत गाया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तुकाराम नखाडे, अमोल राठोड, चंदन सावते ने संत गाडगेबाबा के जीवन पर प्रकाश डाला. भाग्यश्री कदम और शिवलीला वानखेडे ने ‘देवकीनंदन गोपाला’ गीत गाया.

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सुभाष होले ने किया वहीं आभार प्रदर्शन केशव येदलेवाड ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए अमोल राठोड, अविनाश चव्हाण, उमेश चिरडे, दिव्या कालबांडे, सपना परवत, संतोष कवडे, शामल रासकर, समता जोगदंडे, रक्षा जोगदंडे, अभिजीत इंगले आदि ने प्रयास किया. “खरा तो एकचि धर्म” गीत पर रासेयो गीत के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

Advertisement