अकोला। बेमौसम बारिश एवं अचानक बढी ठंड के कारण स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने की जगह फिर बढने लगा है. अब तक अकोला में इलाज के दौरान एक संदिग्ध समेत कुल 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरूवार को चार मरीजों के नमूने पाजिटिव पाए गए. रिपोर्ट के बाद उनके इलाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अब तक 117 संदिग्ध मरीज विभिन्न जिलों से अकोला में जीएमसी समेत अन्य निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं. जिनमें से आजनिजी अस्पतालों के चार मरीजों के रक्त नमूने पाजिटिव पाए गए.
ज्ञात हो कि 6 फरवरी से अकोला के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं जिले के मुर्तिजापूर स्थित लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में स्वास्थ विभाग की ओर से आइसोलेटेड वार्ड आरंभ किया गया है. जहां स्वाइन फ्लू केमरीज इलाज करवा रहे है. मूर्तिजापूर की जगह ऐस मरीज अकोला में इलाज करवाना अधिक पसंद कर रहे है. क्योंकि यहां समय पर उचित चिकित्सा मिल रही है. अकोला के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में फिलहाल 14 मरीज इलाज करवा रहे हैं. जिनमें से 8 पाजिटिव हैं. बारिश एवं हवा में नमी बढ जाने के कारण स्वाइन फ्लू के लिए पोषक माहौल मिल रहा है. यही वजह है कि ऐसे मरीजों की तादाद बढ रही है. अब तक इलाजरत केशव नगर, अकोट फ़ैल के अलावामानोरा रोड कारंजा, मलकापूर, रोड नांदुरा, मानोरा, भुसावल, वरखेड आदिस्थानों से इलाज के लिए आए मरीज पाजिटिव पाए जाने के कारण उनके इलाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. टामी फ्लूके अलावा आवश्यक जांच करने के बाद उचित दवाईयां ऐसे मरीजों को दी जा रही हैं. ताकि वे जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ कर सकें.