सावनेर (नागपुर)। वंदना धोटे नगराध्यक्षा के हांथों 11 मार्च से 15 मार्च तक पाच दिवसीय योग प्राणायाम शिविर को पाचो दिन पतंजलि योग समिति नागपुर योग शिक्षकों ने योग प्राणायाम, नियम, आसान, आहार निद्रा आदि की जानकारी दी. अलग अलग योग तज्ञ मार्गदर्शन से निरोगी रहने का मूलमंत्र दिया. इस शिविर में संजय खोंडे, प्रदीप काटेकर, एड. नामदेवराव फरिंग, छाजूराम शर्मा, उर्मिलाताई जुआरकर, प्रीति, सीमा धांडे, मीना आसोले, हंसराज मिश्रा आदि तज्ञ योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
शिविर का सम्पन यशपालजी आर्य प्रांत संरक्षक कार्पोरेट सदस्य पतंजली योगपीठ हरिद्वार, महेश ओक झोनल मैनेजर महाराष्ट्र, वंदना धोटे नगराध्यक्षा, एड. शीलेश जैन नगरसेवक, तेजसिंग सावजी नगरसेवक, योगेश पाटिल, डा. हरिभाऊ आदमने की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर नगराध्यक्षा वंदना धोटे ने कहा कि प्रत्येक प्रभाग में ऐसे आयोजन करने और नियमीत योग वर्ग स्थापना हो ऐसा आश्वासन दिया. एड. शैलेश जैन इस परिसर से अपने शरीर स्वस्थ रखने का सूत्र प्राप्त हुआ वह अन्य लोगों को बताकर उन्हें स्वस्थ रहने का मंत्र बताए. सभापति तेजसींग सावजी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार लोकाभिमुख आयोजन निरंतर होना चाहिए और जनता ने इसका लाभ उठाना चाहिए तथा ऐसे आयोजनों को नगर प्रशासन ने सदैव प्रोत्साहन देना चाहिए. प्रा. योगेश पाटिल ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे आयोजनों को प्रसार माध्यमों की सहायता से ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करके गांव शहर में प्रोत्साहित करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए ऐसा आवाहन किया गया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में यशपाल आर्य ने स्वामी रामदेव बाबा ने चलाये योग साधना के विश्वव्यापी आंदोलन में गांव-गांव में पहुचाने का संकल्प सावनेर योग समिति अच्छी तरह से निभा रही है. उनकी जितनी तारीफ करे उतना कम है. स्वामीजी के प्रयत्नों ने स्वदेशी उत्पादन को अच्छे दिन आ रहे है. जिससे देश का पैसा देश में रहकर विकास के लिए कदम बढ़ा रहे है. ऐसा विश्वास व्यक्त करके सावनेर संघ का पुष्पगुच्छ देकर और किशोर ढूंडेले की नागपुर जिला सहयोग विस्तार पदपर नियुक्ति करने की घोषणा की.
कार्यक्रम का संचालन किशोर ढूंडेले तथा आभार प्रदर्शन श्याम चव्हाण ने किया. कार्यक्रम की सफलता की लिए मनोहर दिवटे, चैतन्य ठाकरे, अरुण ऋषिया, सुरेश पाखे, मदन शेंडे, सुरेश चरपे, गुलाब टेकाडे, शुभम बागडे, विलास सहारे, माया पेठे, लता ढवले, विनोद काले ने प्रयास किया. किसान पंचायत के तालुका प्रभारी दिवंगत रणजोर सिंग गहरवार को दो मिनिट मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई.