Advertisement
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। यहां से कुछ ही दुरी पर चिस्तुर गांव के किसान अशोक मानिकराव भालेराव (48) ने अपने ही घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह उजागर हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक भालेराव के पिता की 3 एकर खेती है. उसे एक भाई, पत्नी तथा एक बेटा है. बेटी की दो वर्ष पहले शादी हुई. 2-3 साल से फसल न होने से, ओलावृष्टि तथा बेटी की शादी के लिए साहूकार से लिए कर्ज के कारण वो चिंता में था. जिससे तंग आकर उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से गाव परिसर में शोक वातावरण निर्माण हुआ है.