सत्याग्रही घाट की घटना
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। राष्ट्रिय महमार्ग क्र. 6 सत्याग्रही घाट में नागपुर से जालना की ओर जा रही इंडिगो सी.एस पलट गई. इस घटना में 3 गंभीर तथा 4 जख्मी हुए है. यह घटना 5 अप्रैल सुबह 10 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढवले व मोरे परिवार इंडिगो सीएस कार क्र. एमएच 21 वी. 9793 से नागपुर से जालना जा रहे थे. इसी दौरान तलेगांव के सत्याग्रही घाट के मोड़ पर चालाक का कार से नियंत्रण छूटने से कार बैरीगेट से टकराई और सड़क पर पलट गई. इस घटना में जालना निवासी चालक हरिदास शेषराव ढवले (53), उषा हरिदास ढवले (28), राजु भाऊराव मोरे (40) गंभीर हुए है. वहीं पुष्पा राजू मोरे (32), सर्वज्ञ हरिदास ढवले (9), सोहम राजू मोरे (3), पार्थ हरिदास ढवले (4) जख्मी हुए है. जख्मियों को आर्वी उपजिला रूग्णालय में भर्ती किया है. इसमें से हरिदास ढवले, राजू मोरे व उषा ढवले की हालत गंभीर होने से उन्हें सेवाग्राम रेफर किया गया है. आगे की जांच एएसआई सुरेश दुर्गे, पो.का. आतिष देवगीकर कर रहे है.