Published On : Mon, Apr 13th, 2015

देसाईगंज : 29 हजार की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Advertisement


मुख्य आरोपी फरार

देसाईगंज (गड़चिरोली)। स्थानिय गांधी वार्ड में एक मकान में पुलिस ने छापा मारकर 29 हजार की शराब जब्त की. मुख्य आरोपी फरार हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर में शराब बंदी से देसाईगंज शहर में शराब विक्रेताओं पर पुलिस नजर रखे हुई थी. दो दिन पूर्व मुख्य शराब आपूर्ति करनेवाले अनिल गेडाम को पुलिस ने धरदबोचा. उसके बाद पुलिस ने गांधी वार्ड के गुरु बचन प्रेमसिंग भक्कड (35) के मकान से 180 एमएल की 192 बोतलें और 90 एमएल की 600 बोतलें जब्त की. जिसकी कुल कीमत 29,520 रु. बताई गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 65 (ई) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी निर्मलसिंग भक्कड (37) को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी गुरु बचन भक्कड फरार है. बार-बार हो रही शराब धरपकड से शराब विक्रेताओं में हड़कम्प मचा है.

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
liquor-sized-nagpur

File Pic

Advertisement
Advertisement