Advertisement
मुर्तिजापुर (अकोला)। शहर समेत तालुका में विगत पांच-छह दिनों से तुफानी हवाओं के साथ ओलों की बरसात ने आतंग मचाया है. अनेक किसानों की खेतों की फसल का नुकसान हुआ है. आम, संतरा, नींबू, तरबूज फसल का काफी नुकसान हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से तुफानी बारिश, ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात ने किसानों को नुकसान पहुचाया है. पेड़ पर लगे फल गिर चुके है. सब्जी फसल का भी काफी नुकसान हुआ है. आम, संतरा, नींबू फसल से किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. शासन ने नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का सर्व्हे करके नुकसान भरपाई देने की मांग जोर पकड़ रही है.