Published On : Thu, Apr 23rd, 2015

मकरधोकडा : खंड विकास अधिकारी राठोड का अभिनंदन

Advertisement


Makardhokda
मकरधोकडा (नागपुर)।
महाराष्ट्र विकास सेवा के सहायक खंड विकास दयाराम राठोड को अधिकारी खंड-ब से अधिकारियों ने उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी खंड-अ पर नियुक्ति की है.

इस संदर्भ में खंड ग्रापं बोरगांव (क) की ओर से सरपंच अनिलभाउ दांडेकर और सचिव अनिल लिंगायत और उपसरपंच नेवारे तथा खंड ग्रापं परसोड़ी की सरपंचा प्रतिभा शेंडे की ओर से खंड विकास अधिकारी दयाराम राठोड को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. उन्होंने 15 दिसंबर 2014 से उमरेड पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी पद पर अतिरिक्त कार्य संभाला था. यह देखकर उनको उमरेड पं.स. के नियमित खंड विकास अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की गई.

इस दौरान आकाश मधुकर शेंडे, प्रकाश गजभिये, किसना बनाईत, ईशार दांडेकर, अतुल शेंडे, अशोक पौनिकर की उपस्थिति थी.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement