तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। महाराष्ट्र वन सेवानिवृत्त पेन्शनर्स असोसिएशन नागपुर संघटना की ओर से उम्र के 75 वर्ष पुरे किये हुए और अपनी कार्यकाल में ईमानदारी से कार्य करनेवाले दादाजी धामंदे का सहपत्नी समेत मानचिन्ह और सम्मानपत्र, शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया.
इस दौरान तलेगांव वनपरीक्षेत्र अधिकारी व्ही. व्ही. तलणीकर, से.नि. वनपाल, पि.टी. कोरे, नारायण धामदे, डा. हेमंत ठाकरे, एस.एस.इंगले, वनविभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.