नागपुर — सोमवार शाम शहर के शंकर नगर चौक के पास स्थित जेड लीफ कैफे में एक 21 वर्षीय MBA छात्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया। यह हमला एक पुराने निजी विवाद को लेकर हुआ। सिटी के सिताबुलडी पुलिस थाने में पांच युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जिनमें दो की पहचान हो चुकी है।
पीड़ित, हर्षदीपसिंह मनोजसिंह राजपूत, वाड़ी क्षेत्र का निवासी है। इससे पहले भी इसी समूह ने उस पर कड़बी चौक के पास हमला किया था, लेकिन तब दोनों पक्षों के माता-पिता द्वारा आपसी समझौता करने के कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजपूत और आरोपियों के बीच एक साल से ज्यादा समय से विवाद चल रहा था, जिसकी शुरुआत दोस्तों के बीच हुए एक मौखिक झगड़े से हुई थी। सोमवार को जब राजपूत कैफे में बैठा था, तभी आरोपी — डक्षु यादव, ऋषिकेश श्रीवास और तीन-चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बहस शुरू कर दी, जो जल्द ही हिंसा में बदल गई।
झगड़े के दौरान, एक आरोपी ने कथित रूप से राजपूत पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे कैफे में मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को तुरंत चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सिताबुडी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जांच जारी है।