Published On : Mon, Nov 6th, 2017

एयर इंडिया कार्यालय से लगा होर्डिंग एक या अनेक !

hoarding
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका ने एक दशक पूर्व शहर सीमा के भीतर मनपा, निजी या किसी भी सरकारी विभाग की सम्पति पर होर्डिंग लगाने हेतु एक पॉलिसी का निर्माण किया था. इस पॉलिसी के हिसाब से सिविल लाइंस स्थित एयर इंडिया के पीछे लगा होर्डिंग वैध है या अवैध, इस विषय पर आवाजाही करते राहगीर गर्मागरम चर्चा करते नज़र आए. मिनट-मिनट पर शर्तें लगते भी देखे गए कि एक होर्डिंग हैं या दो !

सिविल लाइंस स्थित वेकोलि गेस्ट हाउस के विपरित दिशा में एयर इंडिया का कार्यालय है. इस कार्यालय की दिवार के पीछे हाल ही में 2 होर्डिंग लगाए गए. इस होर्डिंग पर फ़िलहाल जो विज्ञापन लगा हुआ है, दरअसल वह दो नहीं बल्कि एक विज्ञापन है. लेकिन दूर से ऐसा प्रतीत होता है कि विज्ञापन दो हिस्से में है. एक हिस्से में चित्र और दूसरे हिस्से में सन्देश अंकित है.

वेकोलि गेस्ट हाउस चौक पर बंद सिग्नल के दौरान खड़े वाहनधारकों की नज़र इस होर्डिंग की ओर अन्यास ही पड़ जाती है. इस होर्डिंग व विज्ञापन को देख सहज चर्चा के साथ शर्तें लग जाती हैं कि एक विज्ञापन है या दो.

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी क्रम में आवाजाही करने वाले जागरुक नागरिक ने इस होर्डिंग पर नागपुर टुडे का ध्यानाकर्षण करवाया। इस सम्बन्ध में मनपा मुख्यालय के सम्बंधित अधिकारी से चर्चा करने पर जानकारी मिली कि पॉलिसी के अनुसार स्टैण्डर्ड आकार का होने पर ‘क्लबिंग’ कर हैं. इस होर्डिंग और उस पर लगे विज्ञापन से सम्बंधित सारी अनुमतियां धरमपेठ ज़ोन से जारी हुई हैं. उक्त सवाल के मद्देनज़र जांच के लिए धरमपेठ ज़ोन के वार्ड अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. नियम के विरुद्ध विज्ञापन प्रदर्शित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement