Published On : Thu, Oct 5th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Aaj Ka Rashifal: 05 October-2023

Advertisement

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊलझनों भरा रहने वाला है। आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। परिवार के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर आपका मन मुटाव हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोग विरोधियों की चालों को समझने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, आपको उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा। लेनदेन के मामलों में आप सावधानी रखें और अपनी बात लोगों के सामने रखें। आपको मन मुताबिक काम मिलने की वजह से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आपकी वह चिंता दूर होगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। व्यापार में आपको कोई बड़ा डिसीजन लेने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों से जाना जाएगा और उनके जनसमर्थन में भी इजाफा होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग में कार्य कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों को किसी पिकनिक आदि पर ले जाने की योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा, लेकिन वह बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आप कुछ मामलों में खुद को कमजोर महसूस करेंगे, लेकिन इससे आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करने होगी। यदि आप अपनी किसी समस्या के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह वाद विवाद लंबा चल सकता है आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार ले रखा था, तो वह आपसे वापस मांग सकता है और रक्षाबंधन रिश्तों पर आप पूरा जोर देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो उसमें आप माहौल को सामान्य करने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका कोई पुराना लेनदेन लंबे समय से अटका पड़ा था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके पिताजी की सेहत में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके संपत्ति में भी इजाफा होगा और आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। यदि किसी मित्र से आपकी अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ साथी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आप किसी कानूनी मामले में ढील बरत रहे थे, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। व्यापार में आपको कोई अच्छा फायदा मिल सकता है, जिसमें आप अच्छे निवेश की तैयारी करेंगे। आप अपने सहयोगी पार्टनर के साथ मिलकर कुछ भी लोगों को फाइनल करने के लिए सोचविचार करना होगा आजाद ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी सहयोग में सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है आज आप किसी काम के पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है और जीवनसाथी के करियर में यदि समस्या चल रही थी, तो उसको लेकर आपको चिंता बनी रहेगी। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। परिवार में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। व्यापार कर रहे लोग किसी नुकसान के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है और बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस की अच्छी क्रोध को देखकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने परिजनों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, लेकिन आप पुराने रीति रिवाजों को छोड़कर कुछ न कुछ नया अपना सकते हैं। संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत संगति की तरफ अग्रसर हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी परिजन से बिल्कुल भी धन उधार ना ले, नहीं तो उससे आपके पारिवारिक रिश्तों में भी दरार पैदा हो सकती है और यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने माता-पिता से सलाह अवश्य करें। आप किसी जरूरी काम के लिए विचार विमर्श कर सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोग यदि कुछ समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आज दूर होगी।

Advertisement