Published On : Tue, Mar 19th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Aaj Ka Rashifal,19 मार्च 2024

Advertisement

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

किसी अपने के साथ कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था तो वह सुलझेगा. दोनों के बीच आपसी समझ में वृद्धि देखने को मिलेगी. घर में किसी बात को लेकर गहन चर्चा संभव है.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ होगा. नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

लकी नंबर : 6

लकी कलर : केसरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मुश्किलें अचानक से बढ़ जाएँगी लेकिन परिवारवालों का भरपूर साथ मिलेगा. वह आपके साथ चट्टान की भांति खड़ा रहेगा जिससे आत्म-विश्वास में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.यात्रा सफल रहेगी. आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा. किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी. आर्थिक समस्या बनी रहेगी. व्यसनाधीनता से बचें. व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा.

लकी नंबर : 4

लकी कलर : नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

कार्यक्षेत्र में उच्च पदस्थ लोगों का साथ मिलेगा तथा उनके द्वारा आपके काम की प्रशंसा की जाएगी. आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलगे तथा नए कार्यों को करने का जोश आएगा.घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. जल्दबाजी न करें. नई योजना बनेगी. नए अनुबंध होंगे. किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं.

लकी नंबर : 8

लकी कलर : पीला

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कल्पनाशीलता में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी तथा नए-नए विचार मन में आएंगे. ऐसे में किसी भी विचार को मूर्त रूप देने से पूर्व किसी अपने के साथ विचार-विमर्श करेंगे तो बेहतर रहेगा.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा. पूँजी निवेश बढ़ेगा. पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा.

लकी नंबर : 1

लकी कलर : गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोई आपका दिल दुखा सकता है तथा इसे लेकर आप उदासीन रवैया अपना सकते हैं. मन में बेचैनी का भाव रहेगा तथा किसी का भी साथ पसंद नहीं आएगा. परिवार वालों का साथ मिलेगा लेकिन वह संतोषप्रद नही होगा.फालतू खर्च होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. चिंता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. नवीन मुलाकातों से लाभ होगा. आमदनी बढ़ेगी.

लकी नंबर : 4

लकी कलर : भूरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कहीं आपके विवाह की बात चल रही है तो वह आगे बढ़ सकती हैं. छात्रों को अपने अध्यापकों से किसी बात को लेकर डांट सुननी पड़ सकती हैं. जोड़ों का दर्द हो सकता हैं.शारीरिक कष्‍ट से बाधा संभव है. भागदौड़ रहेगी. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. राजकीय सहयोग मिलेगा. कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे.

लकी नंबर: 2

लकी कलर : ग्रे

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कोई महत्वपूर्ण कार्य अचानक से अटक सकता हैं जिससे मनोबल में कमी होगी. किसी अपने के द्वारा आपकी सहायता की जाएगी लेकिन संतोष नहीं मिल पाएगा.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी. रचनात्मक काम करेंगे.

लकी नंबर: 5

लकी कलर: मैरून

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
असामाजिक व्यक्तियों की संगति से हानि उठानी पड़ेगी तथा घर में भी आपको लेकर रोष उत्पन्न होगा. ऐसे में यदि आपने अपनी दिनचर्या में परिवर्तन नही लाया तो भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा.भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. रोजगार मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा. सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी. व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे.

लकी नंबर: 3

लकी कलर: आसमानी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आंतरिक गुणों में वृद्धि देखने को मिलेगी. स्वयं पर विश्वास मजबूत होगा तथा प्रियजनों के साथ संबंधों में और मजबूती आएगी. घर का काम अधिक होगा. माता का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है.पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें. अस्वस्थता बनी रहेगी. खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा.

लकी नंबर : 9
लकी कलर : संतरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी मित्र के द्वारा आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिस कारण संबंधों में भी खटास उत्पन्न होगी. व्यापार में उन्नति संभव है तथा बाजार में आपको लेकर अच्छा माहौल बनेगा.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी.

लकी नंबर : 7
लकी कलर : हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भौतिक सुख में वृद्धि मिलने के संकेत हैं. प्रतिभा में निखार आएगा तथा अपनों की बात सहायक सिद्ध होगी. आकस्मिक रूप से धन लाभ मिलने के संकेत हैं.प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा प्राप्त होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा. व्यवसाय अच्छा चलेगा. कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा.

लकी नंबर : 8

लकी कलर : श्वेत

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
करियर में बदलाव की इच्छा होगी तथा कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. आलोचकों की संख्या बढ़ सकती हैं तथा उनकी कोई बात आपके मन को खिन्न-भिन्न भी कर सकती हैं.पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा.

लकी नंबर : 1

लकी कलर : स्लेटी

Advertisement