Advertisement
नागपुर: आगामी 1 से 5 जुलाई के दौरान नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योजगता वर्ग का आयोजन होने जा रहा है। रेशमबाग में स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में आयोजित इस पांच दिवसीय बैठक में देश भर के प्रमुख प्रचारक और प्रांत प्रमुख भाग लेंगे। संघ अपने द्वारा शुरू कार्यो के आकलन और नियोजन के लिए समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर बैठकों का आयोजन करता रहता है।
लेकिन इस बैठक में वह प्रचारक हिस्सा लेते है जिसके ऊपर संघ की नीतियों के क्रियांवयन की सीधी जिम्मेदारी होती है। पांच दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ कार्यो के विकास और नए बिंदुओं पर किये जाने वाले कार्यो की चर्चा होती है।
बैठक में विभिन्न इकाईयों में शुरू कार्यो का आकलन भी किया जाता है। इस बैठक में संघ के प्रमुख पदाधिकारी भी हिस्सा लेते है।