Advertisement
नागपुर– कोरोना संकट के कारण और उसके बाद हुए लॉकडाउन से हजारों गरीब लोग प्रभावित हो रहे है. लॉकडाउन के कारण उनपर राशन की किल्लत आ रही है.
इन सभी मुसीबतों के बीच नागपुर की आम आदमी पार्टी की टीम विभिन्न बस्तियों में जाकर गरीबों को राशन बाट रही है. इसी के साथ इन आप सदस्यो की ओर से जिन लोगों के पास राशनकार्ड नही है ऐसे लोगों को भी राशन किट उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही टीम की ओर से गरीब लोगों को दो टाइम का खाना भी दिया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी की ओर से लॉक डाउन के बाद से ही जरुरतमंद गरीबों को इस तरह की मदद की जा रही है. इस टीम में देवेंद्र वानखेड़े, आप युवा आघाडी विदर्भ रीजन के संयोजक पीयूष आकरे, कृतल आकरे समेत कई आप सदस्य शामिल है.