Published On : Mon, Sep 20th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

आम आदमी का भरोसा जीत रही आम आदमी पार्टी

Advertisement

-नागपुर – आज जरिपटका पोलिस स्टेशन चौक पर आप पार्टी का सदस्यता अभियान लिया गया.. सदस्यता अभियान लगते ही लोगों का उत्साह देखते ही बनता था लोगों की उम्मीद आम आदमी पार्टी बन रही है लोगों को विश्वास है कि दिल्ली जैसा विकास नागपुर पर भी होगा लोग लोग पिछली सरकार को वोट देने के बाद भी अपनी समस्याओं का निवारण नहीं कर पा रहे हैं लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी नागपुर महानगरपालिका पर जीते व जनता के हित पर काम करें l
विदर्भ संगठन मंत्री आकाश सपेलकर लगातार आम आदमी पार्टी को सशक्त करने का काम कर रहे हैं

लोगों को विश्वास दिला रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो आपकी जिंदगी में बहुत परिवर्तन आएगा शिक्षा स्वास्थ के स्तर में बढ़ोतरी होगी नागपुर चुनाव प्रभारी श्री देवेंद्र वानखेडे और जगजीत सिंह मार्गदर्शन पर लगातार आकाश जी सपेलकर आम आदमी पार्टी मे अच्छे उम्मीदवार अच्छे कार्यकर्ता जोड़ रहे है हर तरफ का शिक्षित वर्ग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है लोग नेताओं की भ्रष्टाचार,अधिकारियों की कामचोरी से त्रस्त है

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महानगर पालिका का चुनाव सीधा संपर्क वाला चुनाव है और आम आदमी पार्टी जैसे जैसे ही सदस्यता अभियान हर क्षेत्र में लगा रही है हर समाज का वर्ग हर उम्र का वर्ग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है आज के प्रोग्राम पर प्रमुख रूप से श्री अमित जी मोने. दया जी येट्टा. मानसिँह अहिरवार.

बबलू जी महाडीकर. नानक धनवानी मान सिँह अहिरवार. ऑस्तीन सायमान. डोनी रे. ललित राज. अलीन डार्विन. विक्की जोसफ. संजय डानियल. और पदाधिकारी उपस्थिति थे.

Advertisement