-नागपुर – आज जरिपटका पोलिस स्टेशन चौक पर आप पार्टी का सदस्यता अभियान लिया गया.. सदस्यता अभियान लगते ही लोगों का उत्साह देखते ही बनता था लोगों की उम्मीद आम आदमी पार्टी बन रही है लोगों को विश्वास है कि दिल्ली जैसा विकास नागपुर पर भी होगा लोग लोग पिछली सरकार को वोट देने के बाद भी अपनी समस्याओं का निवारण नहीं कर पा रहे हैं लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी नागपुर महानगरपालिका पर जीते व जनता के हित पर काम करें l
विदर्भ संगठन मंत्री आकाश सपेलकर लगातार आम आदमी पार्टी को सशक्त करने का काम कर रहे हैं
लोगों को विश्वास दिला रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो आपकी जिंदगी में बहुत परिवर्तन आएगा शिक्षा स्वास्थ के स्तर में बढ़ोतरी होगी नागपुर चुनाव प्रभारी श्री देवेंद्र वानखेडे और जगजीत सिंह मार्गदर्शन पर लगातार आकाश जी सपेलकर आम आदमी पार्टी मे अच्छे उम्मीदवार अच्छे कार्यकर्ता जोड़ रहे है हर तरफ का शिक्षित वर्ग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है लोग नेताओं की भ्रष्टाचार,अधिकारियों की कामचोरी से त्रस्त है
महानगर पालिका का चुनाव सीधा संपर्क वाला चुनाव है और आम आदमी पार्टी जैसे जैसे ही सदस्यता अभियान हर क्षेत्र में लगा रही है हर समाज का वर्ग हर उम्र का वर्ग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है आज के प्रोग्राम पर प्रमुख रूप से श्री अमित जी मोने. दया जी येट्टा. मानसिँह अहिरवार.
बबलू जी महाडीकर. नानक धनवानी मान सिँह अहिरवार. ऑस्तीन सायमान. डोनी रे. ललित राज. अलीन डार्विन. विक्की जोसफ. संजय डानियल. और पदाधिकारी उपस्थिति थे.