नागपुर: कोरोना महामारी की भयंकर दूसरी लहर की चपेट में नागरिक आ चुके हैं. अक्सर कई मामलों में देखा गया है कि ऐसी परिस्थितियों में ज़रुरत के समय मरीज़ों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होती है.
यदि कोई ऑटो, गाड़ी या एंबुलेंस मिल भी जाए तो चालक असहाय मरीज़ और परिजनों से ज़्यादा शुल्क मांगता है. नागरिकों की इस गंभीर समस्या के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी नागपुर ने मरीजों को घर से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा प्रारंभ की है.
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिक 9545077222, 9371474585 इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इस ऑटो सेवा उद्घाटन के अवसर पर देवेंद्र वानखेडे, जगजीत सिंह, अशोक मिश्रा, प्रभात अग्रवाल, पीयूष आकरे, बाबा मेंढे, गिरीष, संजय अनासने, प्रतीक बावनकर, कृतल आकरे तथा अन्य कार्यकर्ता-पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने ज़रूरतमंद नागरिकों से इस सेवा का लाभ उठाने का आवाहन किया है.