Advertisement
वरोरा (चंद्रपुर)। आम आदमी पार्टी ने घोषणा कर दी है कि उसका जो भी सदस्य विधानसभा चुनाव लड़ेगा उसकी पार्टी की सदस्यता अपने आप समाप्त हो जाएगी.
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की आर्थिक स्थिति का मजबूत होना आवश्यक है. अलावा इसके पार्टी अभी किसी को भी आर्थिक सहायता करने की हालत में नहीं है. इसीलिए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा कर रखी है. कहा गया है कि फिलहाल सारा ध्यान पार्टी की जमीन मजबूत करने पर दिया जा रहा है. इसीलिए कोई व्यक्ति आप की ओर से चुनाव मैैदान में उतरता है तो उसकी सदस्यता अपने आप रद्द हो जाएगी.