अमरावती। रेलवे स्टेशन पर 2 से 3 वर्षीय बालिका मिली. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के चाइल्ड लाइन सेंटर के नागरिकों ने सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से मेडिकल जांच के बाद होलीक्रास के बालगृह में रखी है. सांवले रंग की यह बच्ची पीले रंग की टीशर्ट तथा सफेद पैंट पहनी है. पहचान करनेवालों से हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के चाइल्ड लाइन से संपर्क करने का आव्हान किया गया है.
Published On :
Fri, Jan 23rd, 2015
By Nagpur Today