Advertisement
नागपुर : भारतीय वन सेवा के उपसंचालक अभिजीत वायकोस का इतवारी शहीद चौक स्थित श्री. पार्श्वप्रभु दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर संस्था कार्यालय में सम्मान किया.
श्री वायकोस एक दिवसीय नागपुर दौरे पर पधारे थे. अध्यक्ष दिलीप शिवणकर, महामंत्री दिलीप राखे, नितिन नखाते ने पुष्पगुच्छ, धर्म दुपट्टा, श्रीफल देकर सत्कार देकर किया.
सत्कार के जवाब में अभिजीत वायकोस ने कहा मैं समाज के कार्यों में सहयोग करते रहूंगा. कार्यक्रम का संचालन नितिन नखाते ने किया. कार्यकम में सुधीर सिनगारे, विलास गिल्लरकर, प्रभाकर डाखोरे, विनोद श्रावणे, दिलीप उबाले, विनय सावलकर, नरेश मचाले, राजेंद्र पिंजरकर, यश नखाते, वैभव भागवतकर, दर्शन नखाते, कुणाल पिंजरकर आदि उपस्थित थे.