नागपुर: विदर्भ के सभी विश्वविद्यालयों में एक के बाद एक जीत हासिल करनेवाली एबीवीपी ने शनिवार को यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी संघ के सभी 15 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करते हुए अध्यक्ष पद पर आशीष मोहिते और सचिव पद पर आकाश थानथराटे को बिनविरोध चुना. एबीवीपी के प्रदेशमंत्री विक्रमजीत कलाने के नेतृत्व में जीत हासिल की है साथ ही इसके नवनिर्वाचित सीनेट सदस्य विष्णु चांगदे, वसंत चुटे, वामन तुरके, दिनेश शेराम, प्रवीण उदापूरे , सुनील खंडारे ने इस विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस दौरान एबीवीपी के प्रदेशमंत्री विक्रमजीत कलाने ने कहा कि एबीवीपी की यह जीत राष्ट्रभक्त और यूनिवर्सिटी के हितों के कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओ की जीत है. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को होनेवाले व्यवस्थापन परिषद के चुनाव में एबीवीपी की जीत सुनिश्चित है. जीत के बाद सभी सीनेट सदस्यो ने और विद्यार्थियों ने विजय रैली निकाली. इस दौरान सभी ने दीक्षाभूमि जाकर डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर और रेशमबाग में जाकर डॉ. हेडगेवार के दर्शन किए.